मोकामा में डूबने से 11 वर्षीय लड़की की मौत।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा। 13 मार्च को 3 बच्चों की गंगा में डूबकर हुई मौत से मोकामा अभी उबरा भी नहीं था कि कल मोकामा के मराँची में 11 वर्षीय चाँदनी कुमारी की डूब कर मौत हो गई ।(drowning death in mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

नहाने के क्रम में ही गहरे पानी में चले जाने के वजह से वह डूब गई।(Mokama Online)
हाथीदह थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एक पोखर में दोपहर 12 बजे के आस पास चाँदनी स्नान कर रही थी। नहाने के क्रम में ही गहरे पानी में चले जाने के वजह से वह डूब गई।उसके साथ नहा रहे बच्चों ने शोर मचाया।लोगों ने पोखर में डुबकी लगाकर उसे बचाने का प्रयास किया ।लगभग दो घंटे बाद चाँदनी को पानी से निकाला गया। लेकिन तबतक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।(drowning death in mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।(Mokama Online)
चाँदनी की मौत का समाचार पाकर उसके परिजनों के बीच मातम छा गया।महिलाएं रोने पीटने लगी।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।चाँदनी मोकामा के मरांची थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला निवासी राकेश मांझी की पुत्री थी ।चाँदनी की मौत से परिजन सदमे में हैं।ज्ञात हो की पिछले 13 मार्च को सकरवार टोला मोकामा में 3 बच्चों की डूबकर मौत हो गई थी।इन नौनिहालों की मौत खबर सुनकर कोहराम मच गया था। सभी बच्चे अपने पिता के इकलौते वारिस थे। (drowning death in mokama)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।