दानापुर डीआरएम ने मोकामा के बंद भारत वैगन का किया दौरा।
बिहार।पटना।मोकामा।(DRM Danapur Mokama visit) दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने शुक्रवार को मोकामा का दौरा किया। उन्होंने मोकामा में बंद पड़े भारत वैगन इंजीनियरिंग कम्पनी परिसर का दौरा किया। माना जा रहा है कि वे मुख्य रूप से भारत वैगन का ही निरीक्षण करने आये थे।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
शुक्रवार शाम करीब चार बजे डीआरएम का गरुड़ मोकामा पहुँचा।
शुक्रवार शाम करीब चार बजे डीआरएम का गरुड़ मोकामा पहुँचा। वे स्टेशन से सीधे भारत वैगन परिसर गए। वहां की जमीनी स्थिति से वाकिफ हुए और फिर भारत वैगन कॉलोनी गए।(DRM Danapur Mokama visit)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
उन्होंने भोजनालय, प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, प्रसाधन क्षेत्रों सहित स्टेशन पर परिचालन कक्ष, साफ सफाई आदि का भौतिक निरीक्षण किया।
बाद में डीआरएम ने मोकामा स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं का हाल जाना और व्याप्त कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने भोजनालय, प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, प्रसाधन क्षेत्रों सहित स्टेशन पर परिचालन कक्ष, साफ सफाई आदि का भौतिक निरीक्षण किया। बाद में डीआरएम अपने गरुड़ से रामपुर डुमरा गए। उन्होंने वहां भी स्टेशन की विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया।(DRM Danapur Mokama visit)
प्रभात कुमार 1993 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारी हैं।
ज्ञात हो की दानापुर रेल मंडल के नए डीआरएम के रूप में प्रभात कुमार ने पिछले 10 अगस्पत को ही पदभार ग्रहण किया है । उन्होंने निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार से कार्य भार ग्रहण किया था । प्रभात कुमार 1993 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारी हैं। इन्होंने सर्वप्रथम मुम्बई मंडल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक (सीओजी) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी ।प्रभात कुमार काफी तेज़ तरार और काम करने वाले अधिकारीयों में जाने जाते हैं ।(DRM Danapur Mokama visit)
सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।
स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
-विज्ञापन-



विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।