C ग्रेड टाऊन की D ग्रेड व्यवस्था, दो बूंद पानी के लिए तरस रहे मोकामा वासी।
C ग्रेड टाऊन की D ग्रेड व्यवस्था।(Drinking Water Insurance Fail C Grade Town Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा। आपने वो कहावत तो अवश्य सुनी होगी ऊपर से फिट फाट नीचे से मोकामा घाट। यह कहावत सौ प्रतिशत चरितार्थ होती है मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में। मोकामा को दशकों पहले C ग्रेड टाउन का दर्जा मिल गया था।नगरपालिका द्वारा क्षेत्रवासियों से C ग्रेड टाउन की तरह होल्डिंग राजस्व वसूल किया जाने लगा।(Drinking Water Insurance Fail C Grade Town Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

दो बूंद पानी के लिए तरस रहे मोकामा वासी।(Mokama Online)
मोकामा को जब C ग्रेड टाउन बनाया गया तो शहर की व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई। बेहतर सड़कें, सरकारी कार्यालय, विद्यालय, अस्पताल सब बेहतरीन। चाहे स्कूल का भवन हो या अस्पताल का सब सुंदर और मजबूत ।मारवाड़ी उच्च विद्यालय, सरकारी अस्पताल का भवन , चिंतामणि चक मध्य विद्यालय का भवन आज भी सीना तानकर खड़ा है।सरकारी अस्पताल में 30 सालों से कोई इलाज नहीं होता पर भवन अभी भी खड़ा है।(Drinking Water Insurance Fail C Grade Town Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पूरे नगर परिषद क्षेत्र में 3 समय पानी आता था, सुबह दोपहर शाम। शादी व्याह और पर्व त्योहार में बस सूचना देनी होती थी रात के 12 बजे तक पानी उपलब्ध रहता था।(Mokama Online)
पेय जल व्यवस्था इतनी सुंदर थी कि पटना बेगूसराय के लोग जलते थे मोकामावासी से।पूरे नगर परिषद क्षेत्र में 3 समय पानी आता था, सुबह दोपहर शाम। शादी व्याह और पर्व त्योहार में बस सूचना देनी होती थी रात के 12 बजे तक पानी उपलब्ध रहता था।जबकि पूरे नगर परिषद क्षेत्र में सिर्फ दो जलमीनार था।(Drinking Water Insurance Fail C Grade Town Mokama)

आज मोकामा में 5 जलमीनार हैं, दर्जन भर बोरिंग जगह जगह लगाए गए हैं।(Mokama Online)
आज मोकामा में 5 जलमीनार हैं, दर्जन भर बोरिंग जगह जगह लगाए गए हैं।कुछ वर्ष पहले ही नगरपरिषद क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन बिछाई गई थी। नए नए जल मीनार बनाये गए। बड़े बड़े बोरिंग की व्यवस्था की गई । लोगों को बड़े बड़े सपने दिखाए गए, उन्हें कहा गया कि अब पहले से ज्यादा पानी की सुविधा मिलेगी।आखिर करोड़ों रुपये खर्च किये गए थे तो लोगों ने मान लिया कि अब व्यवस्था सुंदर होने वाली है।(Drinking Water Insurance Fail C Grade Town Mokama)

नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी ने तो इसे बिहार का सबसे अच्छा प्रोजेक्ट बताया।(Mokama Online)
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षदों , नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ठेकेदार के ऊपर खूब प्रेशर बनाया कि सुंदर काम हो।ठेकेदार ने सबको खुश कर दिया सिवाय जनता के।ठेकेदार के काम को सराहा गया। किसी भी सदन के जनप्रतिनिधियों ने कंही कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी ने तो इसे बिहार का सबसे अच्छा प्रोजेक्ट बताया।(Drinking Water Insurance Fail C Grade Town Mokama)

कंही कंही कुछ लोगों ने ठीकेदार से सही मापदंड पर काम करने का आग्रह किया तो स्थानीय प्रशासन आई और सरकारी कार्य में बाधा डालने के जुर्म में लोगों को डराने धमकाने लगी।(Mokama Online)
कंही कंही कुछ लोगों ने ठीकेदार से सही मापदंड पर काम करने का आग्रह किया तो स्थानीय प्रशासन आई और सरकारी कार्य में बाधा डालने के जुर्म में लोगों को डराने धमकाने लगी। भोली भाली जनता प्रशासन के डर से अपने जनप्रतिनिधियों के पास गई।उन्होंने जनता जनार्दन को अच्छे कार्य का वादा करके समझा बुझा दिया।(Drinking Water Insurance Fail C Grade Town Mokama)

28 में से 20 वार्ड पेयजल की समस्या झेल रहे हैं।बचे वार्डों में 20 मिनट पानी आता है ।(Mokama Online)
आज नगर परिषद क्षेत्र का हालात क्या है किसी से पूछने की जरूरत नहीं है।28 में से 20 वार्ड पेयजल की समस्या झेल रहे हैं।बचे वार्डों में 20 मिनट पानी आता है तो वह खुश हैं कि कुछ देर ही सही पानी आता तो है।एक एक बाल्टी पानी के लिए लोग दूर दूर जाने को मजबूर हैं।रोजमर्रा के कामों के लिए लोगों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं लोगों के काम-काज सहित विद्यार्थियों की पढ़ाई भी पानी की समस्या के कारण काफी बाधित हो रही है।(Drinking Water Insurance Fail C Grade Town Mokama)

गर्मी के दस्तक देते ही मोकामा के कई कुओं का जलस्तर काफी नीचे चला गया है।(Mokama Online)
गर्मी के दस्तक देते ही मोकामा के कई कुओं का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। रखर खाव के अभाव में कुँए का पानी इस्तेमाल योग्य नहींरह गया है।मोकामा के ज्यादातर चापानल खराब हो गए हैं और कुछ चापानल चालू हालत में हैं। लेकिन इन चापानलों पर पानी भरने के लिए सुबह से लोगों की कतार लग जाती है। महज एक-दो बाल्टी पानी भरने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। घर में पानी की समस्या को लेकर स्कूली बच्चे भी अलग अलग चापानल पर पानी लेने के लिए खड़े देखे जा रहे हैं। इस वजह से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी बाधित हो रही है। अभी तो गर्मी शुरू ही हुई है और पानी की इतनी समस्या बढ़ गई है तो देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या व्यवस्था हो पाएगी।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।