मोकामा के बेटे डॉ विक्की कुमार होंगे ऑल इंडिया होमियोपैथी रिसर्च सम्मेलन 2023 के डेलीगेट।

मोकामा के बेटे डॉ विक्की कुमार होंगे ऑल इंडिया होमियोपैथी रिसर्च सम्मेलन 2023 के डेलीगेट।(Dr. Vicky Kumar will be the delegate of All India Homeopathy Research Summit 2023)

बिहार।पटना।मोकामा। मोकामा के लिए 18 और 19 मार्च का दिन गौरवान्वित करने वाला होगा । इस दिन मोकामा के बेटे डॉ विक्की कुमार ऑल इंडिया होमियोपैथी रिसर्च सम्मेलन 2023 के डेलीगेट टीम का हिस्सा बनेंगे। महाराष्ट के नागपुर में होने वाले इस ऑल इंडिया होमियोपैथी रिसर्च सम्मेलन 2023 में देश और दुनिया के सैकड़ों डेलीगेट शामिल होंगे। (Dr. Vicky Kumar will be the delegate of All India Homeopathy Research Summit 2023)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Dr. Vicky Kumar will be the delegate of All India Homeopathy Research Summit 2023
विज्ञापन

ऑल इंडिया होमियोपैथी रिसर्च सम्मेलन 2023 में मुख्य अतिथि के तौर पर आरएसएस संघ संचालक मोहन भागवत शामिल हो रहे हैं। (Mokama Online)

ज्ञात हो कि ऑल इंडिया होमियोपैथी रिसर्च सम्मेलन 2023 में मुख्य अतिथि के तौर पर आरएसएस संघ संचालक मोहन भागवत शामिल हो रहे हैं।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे,उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे भी होमियोपैथी के सबसे बड़े सम्मेलन का हिस्सा होंगे।(Dr. Vicky Kumar will be the delegate of All India Homeopathy Research Summit 2023)

सबसे बड़े होमियोपैथी सम्मेलन में फिल्मी दुनिया की जानी मानी हस्तियां भी शामिल होंगी। (Mokama Online)

इस अवसर कुमार सुरेश भट्ट ऑडिटोरियम ,रेशिमबाग , नागपुर महाराष्ट में होने वाले सबसे बड़े होमियोपैथी सम्मेलन में फिल्मी दुनिया की जानी मानी हस्तियां भी शामिल होंगी।हिमेश रेशमिया, आशा पारेख ,हेलन, कैलाश खैर जैसी हस्तियां भी इस सम्मेलन का हिस्सा बनने जा रही हैं।(Dr. Vicky Kumar will be the delegate of All India Homeopathy Research Summit 2023)

डॉ विक्की कुमार मोकामा के युवा होमियोपैथी के डॉक्टर हैं।(Mokama Online)

डॉ विक्की कुमार मोकामा के युवा होमियोपैथी के डॉक्टर हैं जिनकी प्रसिद्धि दिनोदिन बढ़ती जा रही है। मोकामा के थाना चौक अवस्तिथ उनके क्लिनिक पर उपचार के लिए आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मोकामा से दूर दूर से भी मरीज उपचार के लिए डॉ विक्की कुमार से दिखाने आते हैं।(Dr. Vicky Kumar will be the delegate of All India Homeopathy Research Summit 2023)

इस प्रणाली में उपयोग किए जाने वाले दवाओं का मूल्यांकन संग्रहीत लक्षणों के आधार पर होता है। (Mokama Online)

ज्ञात हो कि होमियोपैथी एक ऐसी प्रणाली है जो रोगों के उपचार में जानी जाती है। इस प्रणाली के अनुसार, जो दवा दिया जाता है वह रोग के लक्षणों के अनुसार उत्तरदायी निर्देशिका से चयनित होता है। इसका मूल सिद्धांत है कि जो दवा जो रोग के लक्षणों को उत्तेजित करती है उसी से उसे ठीक किया जा सकता है। इस प्रणाली में उपयोग किए जाने वाले दवाओं का मूल्यांकन संग्रहीत लक्षणों के आधार पर होता है।(Dr. Vicky Kumar will be the delegate of All India Homeopathy Research Summit 2023)

होमियोपैथी में अनेक जड़ी-बूटियों, मिनरल और अन्य प्रकृतिक पदार्थों से बनी दवाएं उपयोग में लाई जाती हैं।(Mokama Online)

होमियोपैथी में अनेक जड़ी-बूटियों, मिनरल और अन्य प्रकृतिक पदार्थों से बनी दवाएं उपयोग में लाई जाती हैं। यह दवाएं अलग-अलग शक्तियों में उपलब्ध होती हैं जैसे 6, 30, 200, 1M, 10M आदि। इन शक्तियों को चुनने के लिए रोग के लक्षणों के आधार पर चयन किया जाता है।(Dr. Vicky Kumar will be the delegate of All India Homeopathy Research Summit 2023)

Dr. Vicky Kumar will be the delegate of All India Homeopathy Research Summit 2023
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!