मध्यप्रदेश।भोपाल।बिहार।पटना।मोकामा।हाथीदह।
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् की बैठक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सपन्न हुई।इस बैठक के समापन सत्र में एग्रीविजन द्वारा कोरोना काल में आयोजित किये गए ऑनलाइन “व्याख्यान श्रंखला” के संकलित पुस्तक का विमोचन आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. सीएन पटेल जी, राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी, एग्रीविजन के राष्ट्रीय प्रमुख श्री सूरज भारद्वाज जी, अभाविप राष्ट्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र तोमर जी एवं एग्रीविजन के राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ लव कुमार जी की उपस्थिति में किया गया।विमोचन सभागार में कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पुस्तक विमोचन किया गया।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
इस पुस्तक में कृषि शिक्षा, कृषि दर्शन, सामाजिक चेतना एवं राष्ट्रीय मूल्यों जैसे 50 विषयों पर अनेक विभूतियों एवं वैज्ञानिकों के व्याख्यान उप्लब्ध हैं।
इस अवसर पर देश भर से आये विद्वजनों ने हिस्सा लिया।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।