बिहार में कोरोना से पहली बार एक बड़े अधिकारी की मौत ,नहीं रहे डीपीओ उपेंद्र कुमार सिंह
सर्व शिक्षा अभियान में पदस्थापित डीपीओ श्री उपेन्द्र कुमार सिंह का निधन कोरोना से संक्रमित होने के बाद हो गया .वर्तमान में वह लखीसराय में पदस्थापित थे ,उनका इलाज राजधानी पटना के एक अस्पताल में चल रहा था.तमाम कोशिशों के वावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका .
मधुर और मीठे मुस्कान के धनी श्री उपेन्द्र कुमार के निधन पर मोकामा के शिक्षक भी दुखी दिखे . श्री उपेन्द्र कुमार सिंह बहुत दिनों तक मोकामा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रहे हैं ये काफी मिलनसार और अच्छे पदाधिकारी थे.मनीष कुमार कहते हैं की ये बहुत ही मिलनसार आदमी थे ,कभी भी चिंतित या दुखी नहीं रहते थे.इनके निधन से मोकामा के शिक्षा जगत को भी बहुत नुकसान हुआ है जिसकी पूर्ति असंभव है.
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।