मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण होने पर बच्चों को दी सायकिल।
मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण होने पर बच्चों को दी सायकिल।(Donate Cycle to 10th pass students in bhagalpur)
बिहार।पटना।भगलपुर।आज आधार संस्था सतीश सरकार लेन ,मशाक चक, भागलपुर के दो बच्चों को मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपलक्ष्य में ऑक्सिजन मैन श्री गौरव राय ने उपहार स्वरूप साइकल दी। संस्था की संचालिका श्रीमती बंदना भारद्वाज ने बताया की उनकी संस्था बच्चों को निशुल्क शिक्षा देती हैं ।(Donate Cycle to 10th pass students in bhagalpur)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

आज के इस कार्यक्रम में सूरज कुमार और रोहित कुमार को साइकल उपहार दिया गया।(Mokama Online)
आज के इस कार्यक्रम में सूरज कुमार और रोहित कुमार को साइकल उपहार दिया गया। श्री गौरव राय ने बताया की उनके द्वारा हरेक माह दो गरीब या जरूरतमंद बच्चों को साइकल उपलब्ध कराया जाता है।(Donate Cycle to 10th pass students in bhagalpur)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
आज इस अवसर पर TNB Law कॉलेज के प्राध्यापक श्री डॉक्टर सरोज कुमार राय भी उपस्थित थे।(Mokama Online)
आज इस अवसर पर TNB Law कॉलेज के प्राध्यापक श्री डॉक्टर सरोज कुमार राय भी उपस्थित थे।ज्ञात हो कि श्री गौरव राय 92 बार अपना रक्त दान कर चुके है। 68 जगहों पर अबतक सैनेटरी पैड वेण्डिंग मशीन इंस्टॉल करवा चुके हैं।(Donate Cycle to 10th pass students in bhagalpur)

गौरव राय द्वारा बिहार भर में 67 से ज्यादा सेनेट्री वेंडिंग मशीन का इंस्टालेशन किया गया हैं।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि पटना के गौरव राय द्वारा बिहार भर में 67 से ज्यादा सेनेट्री वेंडिंग मशीन का इंस्टालेशन किया गया हैं।उनका लक्ष्य है कि बिहार के हर जिले की बच्चियां और महिलाएं के लिए सेनेट्री वेंडिंग मशीन लगवाया जाय।गौरव राय समाज के हित में कई ऐसे कार्यों को अंजाम दे रहे हैं ।गरीब और जरूरत मंद बेटियों को सायकिल हो या कोरोना महामारी के समय ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करना।गौरव राय की बताते हैं कि स्वच्छ और स्वस्थ बच्चियाँ ही एक अच्छे समाज का निर्माण करती है।अभी उनका लक्ष्य 750 स्कूल में सेनेट्री वेंडिंग मशीन लगाने का है ।अभी शुरुआत है थोड़ा कठिन तो है लेकिन असंभव नहीं है।(Donate Cycle to 10th pass students in bhagalpur)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।