पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से लाखों लोग जान गवां चुके है।दुनिया भर के डॉक्टर, वैज्ञानिक कोरोना की दवाई ओर वैक्सीन की खोज में दिन रात जुटे हैं ।अभी तक कोई भी डॉक्टर इसमें सफल नही हो पाया है। दुनिया के कई देशों में लॉक डाउन चल रहा है मगर कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है।
दुनिया भर में डॉक्टर, नर्स और सफाई कर्मी 24 घण्टे बिना रुके काम कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं।कनाडा में दो सिख डॉक्टर भाइयों ने सेवा की अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने मरीजों के इलाज के लिए अपनी दाढ़ी तक कटवा दी। दरअसल, कोरोना के मरीजों के इलाज के दौरान उन्हें मेडिकल ग्रेड के मास्क पहनना जरूरी था। दाढ़ी के साथ पूरे दिन मास्क पहनना मुश्किल काम था। इसके चलते दोनों भाइयों ने अपनी दाढ़ी ही कटवा दी।कहते हैं कि सिख धर्म में अपने केशों को नही कटवाने की प्रथा है। पर डॉक्टर भाई कहते हैं कि हमारे धर्म गुरुओं ने तो मानवता और धर्म की रक्षा के लिए अपने सर तक कटवा दिया था।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।