मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा।पूरी स्टोरी पढ़िए कब कब क्या हुआ?
मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा।पूरी स्टोरी पढ़िए कब कब क्या हुआ?(DM punished forced retirement Mokama posted clerk)
बिहार।पटना।मोकामा। उत्तर प्रेदश के योगी सरकार की तर्ज़ पर अब बिहार में भी मनमानी करने वाले क्लर्क को जबरिया रिटायर्ड करने की सजा दी जा रही है।पटना DM डॉ चन्द्रशेखर सिंह के द्वारा की गई इस कार्यवाई के बाद हड़कम्प मच गया है।(DM punished forced retirement Mokama posted clerk)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

राजू प्रसाद का ट्रांसफर DM पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह द्वारा 22 जून 2021 को पटना कोषागार से मोकामा के घोसवरी प्रखण्ड कार्यालय में कर दिया गया था।(Mokama Online)
पटना कोषागार में कार्यरत क्लर्क राजू प्रसाद के खिलाफ कार्यवाई की गई है। क्लर्क राजू प्रसाद के खिलाफ वरीय कोषागार पदाधिकारी ,समाहरणालय कोषागार पटना ने आरोप पत्र दाखिल किया था। आरोप पत्र में लिखा है कि राजू प्रसाद का ट्रांसफर DM पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह द्वारा 22 जून 2021 को पटना कोषागार से मोकामा के घोसवरी प्रखण्ड कार्यालय में कर दिया गया था।(DM punished forced retirement Mokama posted clerk)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
ट्रांसफर होने के वावजूद राजू प्रसाद ने घोसवरी प्रखण्ड में 23 जुलाई 2021 तक कोई काम नहीं किया।(Mokama Online)
ट्रांसफर होने के वावजूद राजू प्रसाद ने घोसवरी प्रखण्ड में 23 जुलाई 2021 तक कोई काम नहीं किया।DM डॉ चंदशेखर सिंह द्वारा घोसवरी प्रखंड में योगदान नहीं देने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया।DM ने राजू प्रसाद को 7 अगस्त 2021 को निलंबित कर दिया। निलम्बन के बाद राजू प्रसाद का मुख्यालय अनुमंडल कार्यालय बाढ़ कर दिया गया।15 नवम्बर 2021 को राजू प्रसाद को निलम्बन मुक्त किया गया और उनकी पदस्थापना पुनः मोकामा के घोसवरी प्रखण्ड में कर दी गई।(DM punished forced retirement Mokama posted clerk)

वरीय पदाधिकारियों के आदेश का अवहेलना करते हुए राजू प्रसाद बिना किसी सूचना के गायब हो गए।(Mokama Online)
वरीय पदाधिकारियों के आदेश का अवहेलना करते हुए राजू प्रसाद बिना किसी सूचना के गायब हो गए।अब DM पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने क्लर्क राजु प्रसाद को अनिवार्य सेवानिवृति की सजा दी है।लिपिक राजू प्रसाद के विरुद्ध अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता तथा कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है।DM डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि राजू प्रसाद का व्यवहार बिहार सरकार सेवक आचरण नियमावली की धारा का उल्लंघन है। उन्हें जिला प्रशाशन की तरफ से अपना पक्ष रखने का भरपूर मौका दिया गया।DM punished forced retirement Mokama posted clerk)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।