पटना के पापी, 80 साल की बुजुर्ग से किया गंदा काम।(Dirty work done by 80 year old Patna Is Not Safe)
बिहार।पटना। सूबे की सरकार सुशासन का जितना दावा कर ले सब झूठा प्रतीत होता है। राजधानी पटना में एक 80 वर्षीय महिला के साथ 2 युवकों ने गंदा काम किया है।पटना के पीरबहोर थानाक्षेत्र में एक 80 वर्षीय महिला के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म को अंजाम दिया है।महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उन दोनों को धर दबोचा है।(Dirty work done by 80 year old Patna Is Not Safe)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

आरोपियों की पहचान वीरेंद्र साहनी और संजय साव के रूप में हुई है।(Mokama Online)
महिला के परिजनों ने पुलिस को इसकी लिखित शिकायत की है।पुलिस द्वारा केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपियों की पहचान वीरेंद्र साहनी और संजय साव के रूप में हुई है।पीरबहोर के थानाध्यक्षय सबीह उल हक ने बताया कि आरोपित वीरेन्द्र मुजफ्फरपुर का रहने वाला है जबकि संजय एग्जीबिशन रोड़ में झोपड़ी में रहता है।(Dirty work done by 80 year old Patna Is Not Safe)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।