मोकामा प्रणाम !,
मोकमा के धारित्री से अवगत करवाने के लिए हमलोग मिलजुल कर प्रयास कर रहे है जिसका परिणाम जल्द ही मोकामा ऑनलाइन पर उपलब्ध होगा . आप तमाम लोगो से हमारा विनम्र आग्रह है की अपने आस पास के धरित्री का विवरण हमें दें ताकि हम सब मिलकर उन्हें एकत्रित कर सके और पुस्तक ,सी. डी के रूप में संग्रहित कर सके ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके बारे में जान सके.
अभी कुछ धरित्री के विवरण आये है , अगर आपलोगो को के पास भी इनके बारे मैं कुछ विवरण या संस्मरण है तो जरूर शेयर करें. (बबलू कुमार (कला),बाबू युगल किशोर सिंह उपनाम (डायरेक्टर साहब)(कला)गुरुदेव प्रसाद सिंह(सामाजिक, शिक्षक ), सुविख्यात गुरु बाबू विश्वेश्वर प्रसाद सिंह (श्री मान जी),
गुडाकेश नारायन सिंह उर्फ़ पत्रु बाबू (सामाजिक,उद्योगपति),त्रिशूलधारी सिंह (सामाजिक,कृषि वैज्ञानिक ),शिवनंदन प्रसाद सिंह(स्वतंत्रता सेनानी,सामाजिक),हनुमान सिंह(पहलवान, सामाजिक)……. इनके बारे मैं कोई जानकारी हो तो जरूर शेयर करें। ।
धन्यवाद
मोकामा ऑनलाइन