मोकामा में जगह जगह लगाए जा रहे डीलक्स शौचालय,नगर परिषद की बेहतरीन पहल से मोकामा हो रहा सुंदर और स्वच्छ।
मोकामा में जगह जगह लगाए जा रहे डीलक्स शौचालय।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा में अब लोगों को यूरिनल और शौचालय के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के द्वारा आज डीलक्स शौचालय का उद्घाटन किया गया। 20 अन्य जगहों पर लगाए जायेंगे डीलक्स शौचालय।प्रखंड मुख्यालय, अस्पताल,विद्यालय ,कॉलेज,बाजार आदि के लिए लोग दूर दूर से मोकामा आते रहते हैं।मोकामा में स्टेशन परिसर को छोड़ दें तो कन्ही भी शौचालय की सार्वजनिक सुविधा नहीं है।पुरुष वर्ग तो फिर भी जैसे तैसे काम चला लेते हैं मगर महिलाओं के लिए ये समस्या बिल्कुल गंभीर थी।महिलाओं को काफी जिल्लत उठानी पडती थी।पुरुष कभी सड़क किनारे या जंगल झाड़ में चले जाते थे। इससे शहर में गंदगी भी फैलती थी।(Deluxe Toilet In Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

नगर परिषद की बेहतरीन पहल से मोकामा हो रहा सुंदर और स्वच्छ। (Mokama Online)
आज मोकामा के सरकारी बस स्टेंड के पास नगर परिषद मोकामा के तरफ से डीलक्स शौचालय का उद्घाटन किया गया।आज से ही लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।स्थल का चयन बहुत ही गंभीरता से किया गया। बस स्टेंड,नगर परिषद,थाना,हाई स्कूल,मिडिल स्कूल, दुर्गा स्थान ,कई शॉपिंग मॉल जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हैं जिसमें रोजाना हजारों लोग आते रहते हैं।(Deluxe Toilet In Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा में कुल 20 जगहों पर डीलक्स शौचालय बनाए जाने का प्रस्ताव है।(Mokama Online)
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मोकामा में कुल 20 जगहों पर डीलक्स शौचालय बनाए जाने का प्रस्ताव है।जगह का चयन किया जा रहा है जल्द ही अन्य जगहों पर भी डीलक्स शौचालय बनने का कार्य शुरू हो जाएगा।
आज डीलक्स शौचालय के शुभ उद्घाटन के अवसर पर सभापति कृष्णबल्लभ सिंह, चंदन कुमार,अजय कुमार ,छतींद्र सिंह सहित कई वार्ड पार्षद और स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।