दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस की महामारी ने सभी देशों को रोक रखा है.भारत भी इससे अछूता नहीं है .22 मार्च से देश में लॉक डाउन चल रहा है जो 3 मई तक रहेगा.इस लॉक डाउन में सिर्फ जरूरी काम से बाहर निकलने की छुट है .
मोकामा को बाबा परशुराम की नगरी कहा जाता है .यंहा बाबा परशुराम का प्रचीन मन्दिर है जंहा हर वर्ष अनवरत परशुराम जयंती का समारोह धूम धाम से मनाया जाता रहा है.इस वर्ष परशुराम जयंती 26 अप्रैल को है .लॉक डाउन की वजह से इस बार यंहा कोई समारोह आयोजित नही किया जा सकता है .बाबा परशुराम के सभी भक्तों से विनम्र आग्रह है की इस बार परशुराम जयंती घर में दीप जलाकर मनाएं.आइये एक दिया जलाएं बाबा परशुराम के नाम .
26 अप्रैल संध्या 8 बजे हम सब परशुराम प्रेमी अपने अपने घर पर एक एक दिया जलाकर बाबा परशुराम का स्मरण करें. बाबा के आशीर्वाद से जल्द ही जिन्दगी समान्य हो जाएगी.
टिप्पणियाँ बंद हैं।