अपने पसंदीदा डिजाइन को मिरर ग्लास पर तैयार करवाकर मोबाईल कवर में लगवाएँ
अपने पसंदीदा डिजाइन को मिरर ग्लास पर तैयार करवाकर मोबाईल कवर में लगवाएँ।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।स्मार्ट मोबाइल फोन हम सबकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।महंगे ओर सुंदर फोन न सिर्फ बात करने के लिए हैं बल्कि वो हमारा स्टेटस सिंबल भी दर्शाते हैं।कई लोगों का मोबाइल कवर इतना खूबसूरत और आकर्षक होता है कि वह बड़े महंगे महंगे स्मार्ट फ़ोन को भी मात दे देता है।(Decorate your mobile mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

अब आप भी अपने स्मार्ट फोन को स्टायलिश बना सकते हैं।(Mokama Online)
अब आप भी अपने स्मार्ट फोन को स्टायलिश बना सकते हैं।मोकामा में अब अत्याधुनिक मशीन द्वारा मोबाइल कवर डिज़ायन पर एनग्रेव कर मिरर ग्लास तैयार किया जाता है। मोबाईल लेमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।(Decorate your mobile mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
साधारण टेंपर ग्लास लगाने से मोबाईल स्क्रीन टूटने के भय से अब मुक्त हो जाइए।(Mokama Online)
साधारण टेंपर ग्लास लगाने से मोबाईल स्क्रीन टूटने के भय से अब मुक्त हो जाइए। 9H Quality के साथ अब मैट, हैमर प्रूफ एवं अन्य कई तरह का मोबाइल स्क्रीन प्रोटेक्टर भी अब आपके शहर मोकामा में ही उपलब्ध है जो कि सामान्य तौर पर बाजार में उपलब्ध टेंपर ग्लास की अपेक्षा आपके मोबाइल को कहीं अधिक सुरक्षित रखता है। 9H Screen Protector डस्ट प्रूफ होता है साथ ही फिंगरप्रिंट एवं अन्य किसी भी प्रकार का दाग भी नहीं आता है।हर मोबाइल का स्क्रीन गार्ड और बैक कवर अत्याधुनिक मशीन से मोकामा में ही तैयार किया जाता है।(Decorate your mobile mokama)
ट्रान्सपेरेंट, डिज़ायनर ,अपने नाम आदि से बनवाएं अपने मोबाइल का बैक कवर।(Mokama Online)
ट्रान्सपेरेंट, डिज़ायनर ,अपने नाम आदि से बनवाएं अपने मोबाइल का बैक कवर। अपने स्मार्ट फोन को नए नए कूल डिज़ायन से सजाएं।
मोबाईल प्लाज़ा ,मेन रोड मोकामा ,संकटमोचन मन्दिर के पास आइये ओर अपने फोन को बनाइये प्रीमियम।Call :- 7361912872

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।



टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।