बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 700 के पार पहुंची

बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 700 के पार पहुंची

पटना। कोरोना के कारण बिहार में मरने वालों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक 709 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858

वहीं पिछले 24 घन्टो के दौरान राज्य में कोरोना के 1928 नए मामले आए हैं। राज्य में अब तक 1,38,265 कोरोना के मामले निकल चुके हैं। हालांकि इनमें अधिकांश ठीक हो गए हैं लेकिन 709 की मौत हुई है।

कोरोना का असर राष्ट्रीय स्तर पर बरकरार है। देश में 37 लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी रेट 76.94 प्रतिशत है। वहीं 65,288 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है।

इस बीच कई राज्यों में अब कोरोना को लेकर सख्त बंदिशें हटा ली गयी है। ज्यादातर राज्यों में अब लॉक डाउन न के बराबर है। सिर्फ कुछ एहतियात बरते जा रहे हैं। इसमें अंर्तराज्यीय परिवहन सेवा नहीं होना। बाजारों में सोशल डिस्टेंस, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पूर्ण क्षमता के साथ अनुमति नहीं मिलना शामिल है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!