देश दुनिया में कोरोना दिन व् दिन खतरनाक होता जा रहा है .अब बिहार में भी कोरोना ने अपना बुरा असर दिखाना शुरू कर दिया है.दिनों दिन कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा हैं.मरने वालों की लिस्ट लम्बी होती जा रही है .कल गुरूवार को पटना एम्स में एक मेजर समेत 3 डॉक्टर की इससे मौत हो गई .पटना निवासी सेना में मेजर , चंपारण मोतिहारी के सदर हॉस्पिटल के डॉ और जहानाबाद के रहने वाले डॉ की मौत कोरोना से हो गयी है .एम्स में होने वाली इन मौत से लोगों में डर का माहौल है.
बिहार सरकार ने लॉक डाउन को 16 अगस्त तक बढ़ा दिया है,जबकि शिक्ष्ण संसथान अभी 30 अगस्त तक बंद रहेंगे.गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार का जीना मुश्किल होता जा रहा है.सरकार इनकी मदद के लिए योजनायें ला रही है पर भ्रष्टाचार की वजह से योजनायें जरूरतमंद तक पहुच ही नहीं पा रही है.
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।