सड़क दुर्घटना में होनहार की मौत पर रोया मोकामा।(Death In Road Accident Life Insurance Policy)
बिहार।पटना।मोकामा।आज एक अनियंत्रित पिकअप ने एक होनहार युवक को बुरी तरह से कुचल दिया। घायल युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृतक निशिष कुमार शिवनार ग्राम का निवासी था।मृतक के परिजनों ने बताया कि वह CRPF में कार्यरत था ।कुछ दिन पहले ही उसका तबालदा हुआ था इसलिए वह घर आया हुआ था।उसे महाराष्ट से झारखंड के हजारीबाग में पोस्टिंग मिली थी। (Death In Road Accident Life Insurance Policy)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

दुर्घटना के बाद हजारों लोग घटनास्थल पर पहुँचे जिसने भी मृतक युवक को देखा सब मायूस हो गए।(Mokama Online)
दुर्घटना के बाद हजारों लोग घटनास्थल पर पहुँचे जिसने भी मृतक युवक को देखा सब मायूस हो गए। एक होनहार युवक की मौत पर पूरा मोकामा मातम में डूब गया।मोकामा वायपास पर लगभग 4 बजे शाम को एक मोटरसाइकिल सवार युवक को एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने बुरी तरह कुचल दिया। सड़क से लगभग 100 फ़ीट की दूरी पर गिरा बाइक सवार।घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।(Death In Road Accident Life Insurance Policy)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मृतक के शिवनार स्थित घर पर कोहराम मच गया है ।(Mokama Online)
मृतक के शिवनार स्थित घर पर कोहराम मच गया है । जबकि उसके कई रिश्तेदार मोकामा में भी है उनके घरों में भी रोने धोने की आवाज़ आ रही थी।(Death In Road Accident Life Insurance Policy)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।