मोकामा, नवादा के बाद बाढ़ में भी दो युवक की डूबकर मौत।

मोकामा, नवादा के बाद बाढ़ में भी दो युवक की डूबकर मौत।(Mokama Online)

बिहार।पटना। बाढ़।होली खेलने बाद स्नान के क्रम में नवादा जिला के शेखपुरा गांव के दो बच्चों की तलाब में डूबकर मौत हो गई थी।मौत की खबर सुनकर लोगों की होली मातम में बदल गई ।शेखपुरा गांव के 8 वर्षीय बालक अभिषेक कुमार पिता किशोरी यादव और 8 वर्षीय सुमित कुमार पिता सुरेंद्र यादव की कीचड़ होली के बाद नहाने क्रम में डूबकर मौत हो गई थी (Death by drowning)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Death by drowning
विज्ञापन

सेल्फी लेने के क्रम में ये युवक गहरे पानी में चले गए और डूबकर इनकी मौत हो गई।(Mokama Online)

आज रविवार को बाढ़ के पोस्ट ऑफिस गंगा घाट पर चार युवक गंगा स्नान करने के लिए आए थे।स्नान करते करते ये युवक नाव द्वारा गंगा के बीच दियारा पहुंच गए।इसी जगह पर नहाने के दौरान सेल्फी ले रहे थे।सेल्फी लेने के क्रम में ये युवक गहरे पानी में चले गए और डूबकर इनकी मौत हो गई। मरने वाले की पहचान 25 वर्षीय बृजेश कुमार और 24 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में को गई है।दोनों युवक मलाही गांव के रहने वाले थे। खबर लिखे जाने तक दोनों की तलाश जारी है अभी तक इनका शव बरामद नहीं हुआ है।(Death by drowning)

Death by drowning
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

ज्ञात हो की मोकामा में भी तीन बच्चों की नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई थी।(Mokama Online)

ज्ञात हो की मोकामा में भी तीन बच्चों की नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई थी।13 मार्च को हुई इस घटना में मरने वाले सभी बच्चे अपने पिता के इकलौते वारिस थे।हर्षराज,ऋत्विक और सूरज की डूबने से हुई मौत के बाद मोकामा में मातम पसर गया।शोक में डूबे सकरवार टोला में किसी भी घर में होली नहीं मनाई गई। (Death by drowning)

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!