जो दलित को बनाएगा मुख्यमंत्री उसे ही समर्थन करेंगे पप्पू यादव
पटना। जाप नेता पप्पू यादव ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष के जिस दल द्वारा दलित व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की जाएगी उसी दल को वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में समर्थन करेंगे।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
पप्पू यादव ने ट्वीट द्वारा इसकी घोषणा की। उन्होंने ट्वीट में कहा, पार्टी हित के लिए नहीं बिहार के लिए चुनाव लड़ना है। अब चाहे आरजेडी हो या कांग्रेस अथवा कोई विपक्ष की पार्टी जो दलित सीएम की घोषणा करेगी उसे हमारा समर्थन रहेगा।
पप्पू यादव आगे लिखते हैं, हम सेवक हैं, सेवा करना है और कोई ख्वाहिश नहीं।
चुनाव घोषण के ठीक पहले पप्पू यादव का यह ट्वीट बेहद अहम माना जा रहा है। वे अपने इस ट्वीट से एक ओर बिहार के विपक्षी दलों को साथ आने का खुला निमंत्रण दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खुद को दलित हितैषी बताने पर जोर भी दे रहे हैं। इसलिए पप्पू यादव साफ तौर पर कहते हैं कि जो दलित को मुख्यमंत्री बनाएगा उसी दल के साथ वे चुनाव में उतरेंगे।
पप्पू यादव ने अभी तक किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं किया है। ना ही वे विपक्ष के किसी मोर्चे में शामिल हैं। ऐसे में उनका यह ट्वीट भविष्य की राजनीति को लेकर बड़ा संकेत है।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।