डाकबंगला के बहुरेंगे दिन, बनेगा सामुदायिक भवन।(Dakbangla becomes Samudayik Bhavan Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।दशकों से उपेक्षित रहे मोकामा डाकबंगला के दिन बहुरेंगे ।पटना जिला के सभी डाकबंगले के दिन बदलने वाले हैं।पटना जिला पर्षद विभिन्न प्रखंडों में स्थित अपने डाकबंगलों को विकसित करने की तैयारी में जुट चुका है।डाकबंगले को विकसित कर उससे कमाई करने की तैयारी में है पटना जिला पर्षद।डाकबंगाला को विकसित कर इन्हें किराये पर भी लगाया जाएगा।डाकबंगाला में कहीं मॉल, तो कहीं सुपर मार्केट बनाये जा रहे हैं।(Dakbangla becomes Samudayik Bhavan Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

जिला पर्षद की छह अगस्त को हुई बैठक में ये प्रस्ताव भी पारित हो चुका है।(Mokama Online)
जिला पर्षद की छह अगस्त को हुई बैठक में ये प्रस्ताव भी पारित हो चुका है।पटना जिला पर्षद के पास अभी इस समय लगभग 20 से अधिक डाकबंगला है।बाढ़ और बख्तियारपुर को छोड़ सभी अति जर्जर हो चुके हैं।कई जगहों पर यह अतिक्रमण का शिकार हो चुका है।(Dakbangla becomes Samudayik Bhavan Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
खगौल और बिहटा के डाकबंगलाें में जिला पर्षद द्वारा मॉल बनाये जाने की योजना है।(Mokama Online)
खगौल और बिहटा के डाकबंगलाें में जिला पर्षद द्वारा मॉल बनाये जाने की योजना है।यहां डाकबंगला की काफी जमीन है। अगर इस जगह पर मॉल बन गया, तो जिला पर्षद को शहर के डाकबंगला चौराहा स्थित लोकनायक भवन जैसी मोटी कमाई हो पाएगी ।मसौढ़ी डाकबंगला परिसर में दुकान का निर्माण कराने की योजना बना रहा है जिला पर्षद।(Dakbangla becomes Samudayik Bhavan Mokama)

मोकामा, फतुहा और विक्रम डाकबंगला परिसर में सामुदायिक भवन बनाने की योजना है।(Mokama Online)
वंही मोकामा, फतुहा और विक्रम डाकबंगला परिसर में सामुदायिक भवन बनाने की योजना है।मोकामा का डाकबंगला अति जर्जर स्तिथी में है।इसका पूरा खपरैल टूट चुका है। चहारदीवारी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।कंही कंही सिर्फ ढांचा भर नज़र आ रहा है। पटना जिला पर्षद अध्यक्ष कुमारी स्तुति ने बताया कि बहुत जल्द मोकामा,फतुहा और विक्रम डाकबंगला को सामुदायिक भवन में बदल दिया जाएगा।जल्द इस इन सभी का सर्वेक्षण करवाया जाएगा। अगर कंही अतिक्रमण की बात आती है तो प्रशासन की सहायता से उसे अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा।(Dakbangla becomes Samudayik Bhavan Mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।