बहुरेंगे मोकामा डाक बंगला के दिन , जीर्णोद्धार का निकला टेंडर।

बहुरेंगे मोकामा डाक बंगला के दिन , जीर्णोद्धार का निकला टेंडर।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा ।मोकामा का ऐतिहासिक डाक बंगला अब खुद एक इतिहास का पन्ना हो गया है। सुनहरे इतिहास को समेटे यह डाक बंगला अब मोकामा का कीचड़ सना वर्तमान रह गया है।कौन कहेगा कि अंग्रेजों के जमाने से ही देश और दुनिया के बड़े बड़े नेताओं को रात्रि विश्राम जैसे सुविधाएं देने वाला डाक बंगला अब मोकामा का नर्क बन गया है।(Dak Bangla Mokama)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Dak Bangla Mokama
विज्ञापन

जिला परिषद के इस डाक बंगला के उद्धार में नगर परिषद उदासीन रहा है अबतक।(Mokama Online)

जिला परिषद के इस डाक बंगला के उद्धार में नगर परिषद उदासीन रहा है अबतक। सालों तक अपने जीर्णोद्धार की राह देख रहे डाक बंगला के दिन अब बहुरेंगे वाले हैं।जिला परिषद कार्यालय पटना द्वारा मोकामा के डाक बंगला की चहारदीवारी के निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया है।₹3449527 की स्वीकृति जिला परिषद कार्यालय पटना द्वारा दी गई।टेंडर स्वीकृत होने के तीन महीने के अंदर ही चहारदीवारी निर्माण का कार्य पूर्ण होना है।(Dak Bangla Mokama)

Dak Bangla Mokama
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

अब प्रश्न उठता है की क्या जिला परिषद की जमीन पर क्या नगर परिषद देगी फंड?(Mokama Online)

सालों से उपेक्षा का शिकार रहे इस डाक बंगला के चारों ओर भले ही चहारदीवारी का निर्माण कर दिया मगर डाक बंगला के जीर्णोद्धार के लिए करोड़ों का फंड चाहिए ताकि मुख्य भवन का निर्माण किया जा सके।अब प्रश्न उठता है की क्या जिला परिषद की जमीन पर क्या नगर परिषद देगी फंड?(Dak Bangla Mokama)

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!