दादा का एलान 10000 लोगों को भोजन करवाएंगे

संकट के इस घड़ी में एक से एक दानवीर आगे आकर माँ भारती की सेवा में लगे हैं .21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है .रोजाना कमाने खाने वालों के घरों में चूल्हे जलने पर आफत आ गया है.सरकार व्यवस्था कर रही है पर वः ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर है .

-विज्ञापन-

MBTC,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

दादा ने इससे पहले भी 50 लाख का चावल दान कर गरीबों को जीने की उम्मीद दी थी.अब फिर से दादा ने ट्विट कर कहा है की वः 10000 लोगों को रोजाना खाना खिलाने का प्रबंध कर रहे हैं.दादा ने रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में 20,000 किलो चावल दान दिए थे . बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इस्कॉन के कोलकाता केंद्र की मदद करके करीब 10,000 लोगों के भोजन का इंतजाम किया है।

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!