सीआरपीएफ मोकामा घाट की साइकिल रैली क्यों होने जा रही है बेहद खास
मोकामा। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप सेंटर मोकामा घाट की ओर से पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन एवं फिट इंडिया अभियान का विशेष आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आम लोगों को बेहतर पर्यावरण एवं शारीरिक फिटनेस के लिए जागरूक करने के मकसद से शनिवार, 12 सितम्बर को साइकिल रैली आयोजित की जाएगी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
सीआरपीएफ मोकामा घाट के उप कमांडेंट विनीत कुमार ने बताया कि ग्रुप सेंटर की ओर से 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक फिट इंडिया अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 12 सितंबर को साइकिल रैली निकाली जाएगी।
रैली ग्रुप सेंटर मोकामा घाट से शुरू होगी और मोकामा एवं आसपास के गांवों को कवर किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और शारीरिक फिटनेस के प्रति आम लोगों को जागरूक किया जाएगा।
कोरोना के कारण तय मापदंडों के अनुरूप और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए रैली निकाली जाएगी। रैली में ग्रुप सेंटर के DIG सहित अन्य वरीय अधिकारी शामिल रहेंगे। सीआरपीएफ के जवानों के अतिरिक्त उनके परिवार के लोग भी रैली में साइकिल चलाएंगे।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।