मोकामा में देव शयनी एकादशी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़।
मोकामा में देव शयनी एकादशी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़।(Crowd gathered in temples on Dev Shayani Ekadashi)
बिहार।पटना।मोकामा।आज राविवार 10 जुलाई को देश भर में देव शयनी एकादशी मनाई जा रही है।मोकामा के मंदिरों में भी सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू हो गया है।मोकामा के परशुराम स्थान, महादेव स्थान, तपस्वी स्थान, सिद्धनाथ, दुर्गा स्थान, भगवती स्थान , मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी, महावीर स्थान में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ देखी जा रही है।खासकर महिला श्रद्धालुओं की संख्या में ज्यादा हैं।(Crowd gathered in temples on Dev Shayani Ekadashi)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

आज से ही चातुर्मास की शुरुआत हो जाती है।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि आज से ही चातुर्मास की शुरुआत हो जाती है।आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन भगवान विष्णु अपने निवास स्थान क्षीरसागर से निकलकर पटेल लोक में राजा बलि के द्वार पर निवास करते हैं और कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन चार महीने बाद पुनः लौटते हैं।(Crowd gathered in temples on Dev Shayani Ekadashi)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देव शयनी एकादशी के व्रत करने से प्राणी की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, उसके सभी पापों का नाश होता है। (Mokama Online)
देव शयनी एकादशी के व्रत करने से प्राणी की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, उसके सभी पापों का नाश होता है भगवान वुष्णु की कृपा बनी रहती है। आज से ही चातुर्मास की शुरुआत हो रही है उसलिये सभी मांगलिक कार्य चार महीने बन्द रहेंगे।(Crowd gathered in temples on Dev Shayani Ekadashi)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।