मोकामा टाल में अवैध रायफल के साथ एक गिरफ्तार

मोकामा टाल से रायफल-कारतूस सहित एक गिरफ्तार

मोकामा। घोसवरी पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 315 बोर की एक रायफल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोसाईगांव निवासी सिकंदर यादव के बेटे राजू यादव के घर पर गुरुवार तड़के छापेमारी की गई। राजू के पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया। आरोपी ने बताया कि उसने मुंगेर में किसी हथियार तस्कर से रायफल और कारतूस खरीदा था।

पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है कि हथियार लाने का मकसद कहीं विधानसभा चुनाव को प्रभावित करना तो नहीं है। आरोपित को बाढ़ जेल भेजा गया है और उसके हथियार नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!