DGP सर की क्लास में थानेदारों को सुधर जाने की नसीहत।
DGP सर की क्लास में थानेदारों को सुधर जाने की नसीहत।(crime control meeting by sanjeev kumar singhal dgp bihar)
बिहार।पटना।मोकामा।बिहार में अपराध के बढ़ते आँकड़े सुशासन के तमाम दावे को खोखला साबित कर रही है।पिछले कुछ महीने से पटना जिला में अपराधिक वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है।राजधानी पटना सहित पूरे जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।हत्या, लूट, गोलीबारी की घटनाएं दिन दहाड़े अंजाम दी जा रही है।(crime control meeting by sanjeev kumar singhal dgp bihar)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

DGP संजीव कुमार सिंघल ने पटना जिला के सभी थानेदारों सहित सभी अफसरों की क्लास ली।(Mokama Online)
कल राजधानी पटना में DGP संजीव कुमार सिंघल ने पटना जिला के सभी थानेदारों सहित सभी अफसरों की क्लास ली।उन्होंने कई SDPO और आधे से ज्यादा थानेदारों की खराब परफॉर्मेंस को जल्द सुधारने की नसीहत दी।उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल के नाम पर पुलिस पस्त होती दिखाई दे रही है।जब तक कोई बड़ी वारदात न हो या कोई बड़े अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुँचते हैं ,पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है।(crime control meeting by sanjeev kumar singhal dgp bihar)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
कल DGP सर की क्लास में ADG हेडक्वॉर्टर जितेंद्र सिंह गंगवार भी शामिल हुए थे।(Mokama Online)
कल DGP सर की क्लास में ADG हेडक्वॉर्टर जितेंद्र सिंह गंगवार भी शामिल हुए थे।DGP की क्लास में IG, SSP, सभी सिटी SP, SDPO और पटना जिला के सभी शहरी और ग्रामीण थानों के थानेदार शामिल थे।(crime control meeting by sanjeev kumar singhal dgp bihar)

दो घन्टे से लम्बी चली इस मीटिंग में DGP ने उन सभी अफसरों और थानेदारों की क्लास लगाई जिनके थाना क्षेत्र में क्राइम अनकंट्रोल है।(Mokama Online)
दो घन्टे से लम्बी चली इस मीटिंग में DGP ने उन सभी अफसरों और थानेदारों की क्लास लगाई जिनके थाना क्षेत्र में क्राइम अनकंट्रोल है।अनकंट्रोल क्राइम ,पेंडिंग केस,फरार अपराधियों को पकड़ने में नाकामयाब ,शराब की विक्री को लेकर सभी अधिकारियों को हिदायत दी गई है।उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द सुधार दिखाई नहीं दिया तो उन सभी अफसरों और थानेदारों को पटना से हर हाल में हटा दिया जाएगा।(crime control meeting by sanjeev kumar singhal dgp bihar)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।