भरष्ट समिति की बैठक सम्पन्न, समिति के सदस्यों ने एक सुर में मोकामा में विकास के कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का संकल्प दोहराया।

भरष्ट समिति की बैठक सम्पन्न, समिति के सदस्यों ने एक सुर में मोकामा में विकास के हो रहे कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का संकल्प दोहराया।( Corruption Committee meeting held Mokama Online News)

बिहार।पटना।मोकामा। कल देर शाम मोकामा के एक गुप्त स्थान पर भरष्ट समिति की एक बैठक आहूत की गई थी। इस बैठक में भरष्ट समिति के करीब डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। भरष्ट समिति की बैठक की अध्यक्षता श्री अँधेरा कुमार ने किया, मंच संचालन समिति के नवनिर्वाचित सदस्य श्री लूटा राम कर रहे थे। (Corruption Committee meeting held Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Corruption Committee meeting held Mokama Online News
विज्ञापन

इस समिती के ज्यादातर लोगों का नाम गुप्त ही रखा जाता है। (Mokama Online)

ज्ञात हो कि भरष्ट समिति के ज्यादातर सदस्य अभी नए नए हैं उन्हें समिति के पुराने कार्यकर्ताओं द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इस समिती के ज्यादातर लोगों का नाम गुप्त ही रखा जाता है क्योंकि ये लोग सीधे तौर पर शामिल न होकर अपने अपने प्रतिनिधि को भेजते हैं ताकि उनकी गोपनीयता बनी रही। इनके प्रतिनिधियों को एक कोड दिया गया है,कोड बताने पर ही इन्हें बैठक में शामिल होने दिया जाता है।(Corruption Committee meeting held Mokama Online News)

52 नम्बर कोड धारक सदस्य ने बताया कि पिछले 4 महीने से भरष्ट समिति की बैठक में बढ़ोतरी हुई है।(Mokama Online)

52 नम्बर कोड धारक सदस्य ने बताया कि पिछले 4 महीने से भरष्ट समिति की बैठक में बढ़ोतरी हुई है। मोकामा, पटना सहित कई अन्य गोपनीय स्थानों पर हुई दर्जनों बैठक के वावजूद हम मोकामा में हो रहे विकास को पूर्णतः रोक नहीं पाए हैं। यह भरष्ट समिति के सदस्यों के लिये चिंता की बात है।(Corruption Committee meeting held Mokama Online News)

40 नम्बर कोड धारक ने बताया कि हमलोगों को इस भरष्ट समिति की ताकत को जल्द से जल्द बढ़ाना होगा।(Mokama Online)

40 नम्बर कोड धारक ने बताया कि हमलोगों को इस भरष्ट समिति की ताकत को जल्द से जल्द बढ़ाना होगा इसके लिए भरष्ट समिति में विकास कार्यों से सम्बंधित कुछ कर्मचारियों को भी प्रलोभन देकर शामिल करना होगा। हमारे कई पुराने साथी हमें छोड़कर चले गए हैं उन्हें भी पुनः जोड़ना पड़ेगा। (Corruption Committee meeting held Mokama Online News)

42 नम्बर कोड धारक ने बताया कि अगर जनता ने विकास का स्वाद चख लिया तो हमलोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा।(Mokama Online)

42 नम्बर कोड धारक ने बताया कि अगर जनता ने विकास का स्वाद चख लिया तो हमलोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा। जनता को अब जगह जगह पानी पीने के लिए बोरिंग मिल रहा है, आवास योजना का लाभ भी उन्हें बिना किसी कमीशन के मिलने लगेगा तो हमें पूछेगा कौन? पेंशन, राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र उन्हें आसानी से बिना कुछ खर्च किये मिल जाएगा तो हमारी समिति भी टूट सकती है। (Corruption Committee meeting held Mokama Online News)

32 नम्बर कोड धारक समिति के प्रतिनिधि ने रोते हुए कहा कि पिछले 4 महीने से भ्र्ष्टाचार के द्वारा 1 रुपये की भी कमाई नहीं हुई है(Mokama Online)

32 नम्बर कोड धारक समिति के प्रतिनिधि ने रोते हुए कहा कि पिछले 4 महीने से भ्र्ष्टाचार के द्वारा 1 रुपये की भी कमाई नहीं हुई है अगर ऐसा ही रहा तो हमलोगों के भूखे मरने की नौबत आ जायेगी। हमलोग जनता को लालच देकर उनसे रुपये ऐंठ रहे थे कि हम आपको आवास योजना जा लाभ देंगे मगर वह दावँ भी उल्टा हो गया अब आवास योजना अधिकारी कैम्प लगाकर योजना का लाभ देने लगे हैं। (Corruption Committee meeting held Mokama Online News)

हमलोगों की सबसे बड़ी विफलता रही कि हम विकास के लिये आवंटित हो रहे बजट को भी पेश होने से नहीं रोक पाए। (Mokama Online)

50 नम्बर कोड धारक समिति के प्रतिनिधि ने कहा कि हमलोगों की सबसे बड़ी विफलता रही कि हम विकास के लिये आवंटित हो रहे बजट को भी पेश होने से नहीं रोक पाए। धीरे धीरे विकास कार्यों की गति पकड़ने लगी ।जल्द ही कुछ ठोस कदम उठाना होगा ताकि भरष्ट समिति आबाद रह सके। (Corruption Committee meeting held Mokama Online News)

हमलोगों को एक होकर विकास के इस वटवृक्ष लहलहाने से पहले ही जड़ से उखाड़ फेंकना होगा। (Mokama Online)

54 नम्बर कोड धारक समिति के प्रतिनिधि गुटखा कुमार ने कहा कि हमलोगों को एक होकर विकास के इस वटवृक्ष को लहलहाने से पहले ही जड़ से उखाड़ फेंकना होगा।इस भरष्ट समिति के निर्माण में बहुत रुपया खर्च हुआ है अगर इसे बचाना है तो जल्द से जल्द विकास कार्य को रोकना ही पडेगा। (Corruption Committee meeting held Mokama Online News)

कुछ भरष्ट लोग संगठित होकर मोकामा में हो रहे विकास कार्यों को होने नहीं देना चाहते हैं। (Mokama Online)

यह आर्टिकल सत्य घटना पर आधारित है, भले ही यह व्यंग के रूप में लिखा गया है परंतु कुछ भरष्ट लोग संगठित होकर मोकामा में हो रहे विकास कार्यों को होने नहीं देना चाहते हैं। मोकामा में हो रहे विकास के हर कार्य में इन्हें कमीशन खाने की आदत लगी हुई है। अगर जनता जनार्दन इन्हें सबक नहीं सिखाएगी तो आने वाली पीढियां हमें कभी माफ नहीं करेगी। (Corruption Committee meeting held Mokama Online News)

Corruption Committee meeting held Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!