कोरोना योद्धाओं के आगे राजनीति हुई बौनी,मोकामा ने रचा सुनहरा इतिहास.

कोरोना वायरस से दिन रात लड़ रहे हमारे कोरोना योद्धाओं के लिए आज जनता कर्फ्यू के दौरान शाम 5 बजे मोकामा ने रचा सुनहरा इतिहास .कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्यासी गुरजीत सिंह और भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्यासी प्रमोद कुमार अधिवक्ता ने करोना वायरस से लड़ते देशभक्तों को थाली बजाकर धन्यवाद दिया.दोनों ने ही अपने फेसबुक पर अपनी तस्वीर लगा कर इसकी जानकारी दी.

-विज्ञापन-

राम इलेक्ट्रिक मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

मोकामा में हर वर्ग के लोगों ने थाली,ताली और शंख बजाकर कोरोना योद्धाओं के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया.मोकामा के हर गली में बर्तन, तालियां बजाकर कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया. बर्तन, शंख, ताली आदि के आवाज से पूरा आसमान गुंजायमान हो गया. इसके जरिए मोकामा ने संदेश दे दिया है कि वह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कितना प्रतिबद्ध है.संकट की घडी में मोकामा भी पुरे देश के साथ सरकारी निर्देशों का पालन कर रहा है.प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर इस समर्थन के लिए देशवासियों का आभार जताया.उन्होंने अपने ट्विट मैन्खा की “कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार”

टिप्पणियाँ बंद हैं।

error: Content is protected !!