दुनियाभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है.चीन,इटली,अमेरिका ,स्पेन सहित भारत भी अब इसके चपेट में जकड़ता जा रहा है.आज कोरोना से संक्रमित होनें वाले मरीजों की संख्या 904 पार कर गई .अभी तक भारत में 20 लोगों ने महामारी में अपनी जान गवाई है.देश में 21 दिनों का लॉक डाउन लगा है .लोग अपने अपने घरों में रहने को विवश हैं.
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
इसी बीच भारतीय रेलवे ने ट्रेन की बोगियों के अंदर ही आइसोलेशन वार्ड बनाने की व्यवस्था की है.रेलवे के अधिकारीयों मने बताया है कि बीच का बर्थ हटा दिया गया है साथ ही ऊपर चढ़ने के लिए दी गई सीढ़ियां भी हटा ली गईं है. बाथरूम में भी बदलाव किए गए हैं, जिससे कि मरीजों को वहां पर आइसोलेट रखा जा सके.
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।