2500 पार हुई कोरोना पीड़ितों की संख्या

देश और दुनिया में दिन रात कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. क्या गरीब और अमीर देश सभी देशों पर इसका असर देखने को मिल रह है .भारत में अबतक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2559 हो गई है,जबकि दुनिया भर में इसके पीड़ितों की संख्या 1016534 तक पहुच गई है .भारत में 70 लोगों ने इस वायरस से अपनी जान गवां दी है जबकि पूरी दुनिया में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 53164 तक पहुच गई है.

-विज्ञापन-

MBTC,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

भारत सहित दुनिया के कई देशों में पूर्णत लॉक डाउन लगा दिया गया है .बंदी के कर्ण गरीबों का जीना दुस्वार हो गया है .पूरी दुनिया का काम काज ठप ही गया है.आजाद भारत एक इतिहास में येसा कभी देखा सूना नहीं गया था.

इस बीच ख़ुशी की बात यह है की भारत में इस बीमारी को 188 लोगों ने मात दिया है जबकि दुनिया भर में इस बीमारी से जीतने वालों की संख्या 211856 तक पहुची है.

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!