कल दिनांक 7 अगस्त 2021 को मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में 11 वेक्सिनेशन सेंटर बनाये जा रहे हैं।मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना महामारी को रोकने के लिए 19,29,31 जुलाई और 05 अगस्त को दर्जन भर वेक्सिनेशन सेंटर बनाये गए थे।कोरोना से बचाव को लेकर नगर परिषद कार्यपालक श्री मुकेश कुमार द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान से वैक्सीन लेने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।इसी को मद्देनजर रखते हुए पुनः वैक्सीन केम्प का आयोजन किया जा रहा है।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
दिनांक 07-08-2021 को मारवाड़ी हाई स्कूल के अतिरिक्त वार्ड नं.-5 रामकृष्ण रुद्रावती उच्च विद्यालय,वार्ड नं.-6 में मस्जिद के पास, वार्ड नं.11 में दर्पण भवन,वार्ड नं.11में सामुदायिक भवन,वार्ड नं. -15 में लक्ष्मी देवी विद्यालय,वार्ड ?नं. 16 में बड़ी दुर्गा स्थान,वार्ड नं.21 में मध्य विद्यालय चिन्तामणि चक, वार्ड नं 23 में राजकीय मध्य विद्यालय सिखारीचक, वार्ड नं.-25 में सामुदायिक भवन,वार्ड नं.-27 में ट्रेनिग स्कूल सिसौनी में कोरोना टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यपालक अधिकारी ने लोगों से
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।