बिहार में 11 हुई कोरना पीड़ितों की संख्या .मोकाम से महज कुछ किलोमीटर दूर लखीसराय में कोरोना का पहला मरीज . दुनियाभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है.चीन,इटली,अमेरिका ,स्पेन सहित भारत भी अब इसके चपेट में जकड़ता जा रहा है.आज कोरोना से संक्रमित होनें वाले मरीजों की संख्या 904 पार कर गई .अभी तक भारत में 20 लोगों ने महामारी में अपनी जान गवाई है.देश में 21 दिनों का लॉक डाउन लगा है .लोग अपने अपने घरों में रहने को विवश हैं.
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।