बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में आज हुए मेगा टीकाकरण कैम्प में 11 सेंटर बनाये गए थे, जिसमें टीकाकरण के सभी रिकॉर्ड टूट गए।मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में रिकॉर्ड 3150 से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका दिया गया जबकि पूरे मोकामा क्षेत्र में 5810 लोगों को टीका दिया गया,जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
नगर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में कुल 11 स्थलों पर कोरोना टीकाकरण हेतु मेगा कैम्प का आयोजन किया गया था।आज टीकाकरण केंद्र पर नगर वासियो में गजब का उत्साह देखने को मिला। कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार स्वयं सभी जगह निरीक्षण करने पहुँचे और वँहा चल रहे टीकाकरण का जायजा लिया।उन्होंने लोगों से अपील कि खुद टीका लें और मित्रों, रिश्तेदारों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें। आज के मेगा टीकाकरण में जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। मोकामा वासी भी जिला प्रशासन द्वारा की गई इस पहल से खुश दिखे एवं उन्होंने इसके लिए अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि मोकामा के लोगों में जिस तरह का उत्साह है लगता है मोकामा जल्द ही शत प्रतिशत टीकाकरन वाला शहर बन जायेगा।उन्होंने कहा कि सर्वे करवाकर जो अब भी टीकाकरण से वंचित रह गये हैं उन्हें टीका दिलवाया जाएगा और मोकामा को शत प्रतिशत टीकाकरण वाला शहर घोषित किया जाएगा।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।