पूरा विश्व आज कोरोना संक्रमण से पीड़ित है, लाखों लोग इसकी चपेट आ चुके हैं ,हजारों की मरने की पुष्ठी वंहा की सरकार ने की है, सबसे जायदा चीन और इटली के लोग प्रभावित हुए हैं, भारत में भी कुछ लोगों की मरने की सुचना है.बिहार में भी एक 38 वर्षीय युवक की कोरोना से संक्रमित होकर मरने की पुष्ठी सरकार ने की है.प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने आज 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आव्हान किया है.पूरा भारत उनके इस निर्णय का सम्मान कर रहा है.मोकामा के सभी नागरिक भी दुनिया पर आई इस विपदा में उनके साथ खड़े हैं .पूरा मोकामा ठहर गया है.लोग अपने अपने घरों में बंद होकर कोरोना से लड़ाई में अपना अपना सहयोग कर रहे हैं.
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से अपील की थी कि वे ऐसे कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सलाम करें,जो दिन रात एक करके लोगों को बचाने की मुहीम में जुड़े हुए हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 मार्च की शाम ठीक 5 बजे अपने घर के दरवाजे पर, खिड़की के पास या बालकनी में खड़े होकर 5 मिनट तक ताली बजाकर, थाली बजाकर ऐसे लोगों के प्रति धन्यवाद अर्पित करें.आइये उनके इस मुहीम पर भी हम सभी मोकामा वासी अपना हस्ताक्षर करें.आइये आज शाम धन्यवाद करते हुए अपना विडियो बनाये और अपने सोशल मिडिया पर उसे शेअर करें.ताकि कोरोना से लड़ने वालों योद्धाओं का मनोबल बढ़े और देश जल्द से जल्द इस महामारी से मुक्त हो जाये.
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
टिप्पणियाँ बंद हैं।