30 हजार के पार हुआ कोरोना ,बचिए बचाइए

पुलिस प्रशासन की सख्ती सिर्फ आपको और आपके परिवार को बचाने के लिए है .बिना वजह बाहर निकलना आपको मुश्किल में डाल देगा.नेता और बड़े बड़े अधिकारी भी इस महामरी से अपनी जान गवां रहे हैं.स्वास्थ बिभाग पर बहुत दबाब है. स्वस्थ्कर्मी बहुत जयादा काम कर हैं.पर मरीजों की संख्या दिनों दिन बढती जा रही है .

सूबे में सरकरी और प्राइवेट स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत किसी से छिपी नहीं है .कोरोना से बचने का सिर्फ एक ही रास्ता है की इससे संक्रमित होने से बचा जाय .घर से बाहर निकलने पर बहुत सावधान रहें.मुंह नाक को ढँक कर रखें ,बार बार हाथ धोते रहिये .सफाई का ध्यान रखिये .

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!