सुकून भरी खबर: बिहार में कोरोना मामलों में भारी गिरावट

सुकून भरी खबर: बिहार में कोरोना मामलों में भारी गिरावट

पटना। बिहार में कोरोना के एक्टिव केसों में लगातार गिरावट आ रही है। राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार फिलहाल राज्य में मात्र 16038 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक कुल 152077 पॉजिटिव केस मिले हैं जिसमें 136039 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के खतरे से भयभीत बिहारवासियों के लिए यह सुकून की खबर है। अनलॉक 4 लागू होने के बाद से बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में कोरोना के कम होते मामलों की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग भी राहत की सांस ले रहा है जबकि आम लोगो को इससे संक्रमण का खतरा कम होता दिख रहा है। वहीं विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त चुनाव आयोग और तमाम राजनीतिक दल भी इससे खुश होंगे।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858

समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में सबसे अधिक पॉजिटिव केस पटना में मिले, जहां इसकी संख्या बुधवार तक 25040 पहुंच गई है। चिंता की बात यह रही कि राज्य में कोरोना से सर्वाधिक मौत भी पटना में ही हुई है। पटना में अबतक कोरोना के 235 मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं, दूसरे नंबर पर भागलपुर है, जहां पॉजिटिव केस की संख्या 6373 है और इससे होने वाली मौत की संख्या 68 है। मुजफ्फरपुर में बुधवार तक कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6701 है और इससे यहां मरने वालों की संख्या 53 है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!