दिनोंदिन खरतनाक होता जा रहे है कोरोना ,दुनिया भर के देशों में आतंक फ़ैलाने के बाद अब कोरोना ने भारत अपनी जड़े मजबूत कर ली है.भारत में अब तक 4067 लोग इस बिमारी से पीड़ित हैं जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या 109 तक पहुंच गई है .महाराष्ट में 700 जबकि दिल्ली में 500 से जायदा लोग इस वायरस से पीड़ित हैं जबकि दिनोदिन इसकी संख्या बढती जा रही है .इससे से बचने का एकमात्र उपाय यह है की इससे बचा जाय .
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
लगात अपने हाथ धोते रहे हैं.सोशल डिस्टेंस का पालन करें.मास्क लगाकर रहें.
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।