कल से मोकामा पटना जाने वाले यात्रियों को होगी सहूलियत।
कल से मोकामा पटना जाने वाले यात्रियों को होगी सहूलियत।(convenience for the passengers of Mokama Patna)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा से पटना जाने वाले यात्रियों को कल 19 अप्रैल से काफी राहत मिलने वाली है।हटिया से पटना जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। बाद में इसकी सेवा शुरू तो हो गई पर इसे सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही चलाया जा रहा था।(convenience for the passengers of Mokama Patna)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह के सातों दिन किया जाएगा।(Mokama Online)
अब जब महामारी को लेकर सभी प्रतिबंध समाप्त हो चुके हैं तो 18621/18622 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह के सातों दिन किया जाएगा।पूर्व मध्य रेलवे के CPRO श्री वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि 19 अप्रैल 2022 से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सप्ताह के सभी दिन चलाये जाएंगे।(convenience for the passengers of Mokama Patna)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
इसमें लम्बी दूर के साथ साथ डेली पैसेंजर भी यात्रा करते हैं।(Mokama Online)
पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एक लंबी रूट की रेलगाड़ी है।इसमें लम्बी दूर के साथ साथ डेली पैसेंजर भी यात्रा करते हैं।मोकामा से पटना जाने वालों के लिए यह ट्रेन एक बेहतरीन गाड़ी मानी जाती है।कल मंगलवार से यह ट्रेन रोजाना चलेगी। डेली यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे बहुत राहत मिलेगी।(convenience for the passengers of Mokama Patna)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।