बापू की कर्मभूमि से कॉंग्रेस का चुनावी शंखनाद

बिहार विधानसभा की तैयारी में पूरी तरह से जुटी कॉंग्रेस।आज महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण से चुनावी अभियान का शंखनाद करने जा रही है कॉंग्रेस पार्टी। लगातार 20 दिनों तक वर्चुअल तरीके से वोटरों को लुभाएगी।40 विधानसभा क्षेत्रों में राजग सरकार की नाकामियां गिनायेगी काँग्रेस की टीम। इस वर्चुअल कार्यक्रम का नाम बिहार क्रांति महासम्मेलन नाम दिया गया है।उतर बिहार के प्रभारी सचिव अजय कुमार ने कहा कि इस आयोजन के लिए डॉ दिग्विजय सिंह,मीरा कुमार,राज बब्बर, प्रमोद तिवारी जैसे स्टार प्रचारक ने अपनी सहमति दे दी है

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

रोजाना 2 विधानसभा क्षेत्र में होगी रैली। प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा,विधायक दल के नेता सदानंद सिंह,चारों कार्यकारी अध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ और युवा नेता इस वर्चुअल रैली में शामिल होंगे।पहली रैली सुबह 11 बजे से जबकि दूसरी रैली दोपहर 2-3 बजे के बीच शुरू की जाएगी।प्रेदश मुख्यालय में मंच सज चुका है।जिस क्षेत्र में रैली होनी है वँहा पर्यवेक्षक का चयन हो चुका है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!