महँगाई के खिलाफ काँग्रेस कार्यकर्ता उपवास पर बैठे।
महँगाई के खिलाफ काँग्रेस कार्यकर्ता उपवास पर बैठे।(Congress workers sit on fast against inflation)
बिहार।पटना।मोकामा।महँगाई के खिलाफ देश की राजधानी नयी दिल्ली में हो रही कांग्रेस पार्टी की रैली के समर्थन में मोकामा के कांग्रेस कार्यकर्ता आनंद शंकर दिनभर उपवास पर बैठे रहे।इस अवसर पर कांग्रेस के कुछ दूसरे कार्यकर्ताओं ने भी उपवास स्थल पर पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया।(Congress workers sit on fast against inflation)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

आनंद शंकर ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले आठ वर्षों से आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है।(Mokama Online)
इस मौके पर आनंद शंकर ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले आठ वर्षों से आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है।रोजमर्रे की उपयोग में आनेवाली वस्तुओं की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के कारण गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है।(Congress workers sit on fast against inflation)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है।(Mokama Online)
मोदी सरकार से पहले मनमोहन सिंह सरकार ने यूपीए 1 और 2 के दौरान करीब दस करोड़ लोगों को ग़रीबी रेखा से बाहर निकाला, जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है।(Congress workers sit on fast against inflation)

उन्होंने 2024 के आम चुनावों में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। (Mokama Online)
इस सरकार ने देश के गरीब लोगों का पैसा देश के चंद गरीबों में बांट दिया है।यही स्थिति रही तो देश में अमीरी गरीबी की खाई इतनी बढ़ जाएगी कि उसे पाटना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने 2024 के आम चुनावों में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। मौके पर कांग्रेस नेता छितेंद्र सिंह, अरूण सिंह, जयकांत सिंह, कन्हैया जी, राम उदित सिंह आदि उपस्थित थे।(Congress workers sit on fast against inflation)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।