कॉंग्रेस लड़ेगी 243 सीटों पर चुनाव राजद से नहीं बन रही बात

बिहार ,पटना|राष्टीय जनता दल(राजद) के महज 58 सीटों के ऑफर को कॉंग्रेस नेतृत्व ने सिरे से खारिज कर दिया है।कॉंग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय 243 सीटों पर काँग्रेस के चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं। अविनाश पांडेय 243 प्रत्याशियों का नाम लेकर दिल्ली कूच कर चुके हैं।राजद ने महज 58 विधानसभा सहित 1 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था।

अविनाश जी ने 243 प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट कॉंग्रेस आला कमान को सौंप दी है। अब शीर्ष नेतृत्व को तय करना है कि महागठबंधन का हिस्सा रहना है या कॉंग्रेस अपनी लड़ाई खुद लड़े।प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह के बताया कि इस बार पार्टी कार्यकर्ताओं को वरीयता दी जाएगी।

सीट बटवारें को लेकर अभी भी राजद और कॉंग्रेस नेतृत्व लगातार सम्पर्क में हैं।सम्भव है कि एक दो दिन में दोनों दलों के बीच सहमति बन जाये और कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा बनकर ही चुनाव लड़े।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!