भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर सौ दिन तक कॉंग्रेस जोड़ेगी कार्यकर्ता।

भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर सौ दिन तक कॉंग्रेस जोड़ेगी कार्यकर्ता।(Congress will connect workers Bharat Jodo Yatra)

बिहार।पटना।मोकामा।राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज़ पर मोकामा कांग्रेस पूरे सौ दिन तक पूरे विधानसभा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जोड़ने का अभियान चलाएगी। गाँव-गाँव पहुँचकर कार्यकर्ताओं की टोली अपने सभी पुराने कार्यकर्ता और कैडर से मिलकर नये लोगों को कांग्रेस से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी।(Congress will connect workers Bharat Jodo Yatra)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Congress will connect workers Bharat Jodo Yatra
विज्ञापन

सारा कार्यक्रम कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता मोकामा निवासी आनंद शंकर के नेतृत्व में चलेगा।(Mokama Online)

कॉंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अपने उन कैडरों से भी मिलेंगे जो तटस्थ हैं या किसी कारण नाराज़ होकर दूसरी पार्टी में चले गए हैं।यह सारा कार्यक्रम कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता मोकामा निवासी आनंद शंकर के नेतृत्व में चलेगा। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का अपने सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।(Congress will connect workers Bharat Jodo Yatra)

Congress will connect workers Bharat Jodo Yatra
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का अपने सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।(Mokama Online)

यह जानकारी देते हुए आनंद शंकर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता राहुल जी की यात्रा के समर्थन में मोकामा विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में पहुँचकर पुराने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करते हुए नये लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का प्रयास करेंगे।(Congress will connect workers Bharat Jodo Yatra)

Congress will connect workers Bharat Jodo Yatra
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!