महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ काँग्रेस का हल्ला बोल ।

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ काँग्रेस का हल्ला बोल ।(Congres attack against inflation and unemployment)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा काँग्रेस ने आज राविवार 28 अगस्त को मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ मोकामा चौक बाजार में हल्लाबोल का आयोजन किया। भारी संख्या में आये काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में तेजी से बढ़ती महंगाई, रोजगार की गिरती दर और सरकार की अन्य जनविरोधी नीतियों के विरोध में आंदोलन किया।(Congres attack against inflation and unemployment)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Congres attack against inflation and unemployment
विज्ञापन

काँग्रेस देश को नुकसान पहुंचाने वाली नीतियों का हर पल विरोध करती रहेगी।(Mokama Online)

काँग्रेस नेता आनंद शंकर ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बहुमूल्य राष्ट्रीय संपत्ति बेचती जा रही है। काँग्रेस देश को नुकसान पहुंचाने वाली नीतियों का हर पल विरोध करती रहेगी।छतीन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अपनी लड़ाई को आने वाले हफ्तों में और तेज करेगी।(Congres attack against inflation and unemployment)

Congres attack against inflation and unemployment
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

गौतम कुमार महात्मा ने कहा कि भाजपा CBI, ED और IT का गलत इस्तेमाल कर रही है।(Mokama Online)

मोकामा के जयप्रकाश चौक से लेकर तेराहा चौक तक काँग्रेस कार्यकर्ता लोगों को बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के बारे में बता रहे थे। गौतम कुमार महात्मा ने कहा कि भाजपा CBI, ED और IT का गलत इस्तेमाल कर रही है।उन्होंने कहा कि जनता भाजपा का सारा खेल समझ चुकी है। हिंदुस्तान में हिन्दुओ को कोई खतरा नहीं है। भाजपा हिंदुत्व की रक्षा करने का ढोंग करना छोड़ दे।(Congres attack against inflation and unemployment)

Congres attack against inflation and unemployment
विज्ञापन

कॉंग्रेस का यह हल्लाबोल कार्यक्रम मोकामा बाजार से तेराहा चौक तक चला।(Mokama Online)

कॉंग्रेस की हल्लाबोल में आनंद शंकर,छतीन्द्र प्रसाद सिंह, गौतम कुमार महात्मा, दीपक कुमार सिंह, राजाराम कुमार सिंह, विकाश बिहारी, कन्हैया जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।कॉंग्रेस का यह हल्लाबोल कार्यक्रम मोकामा बाजार से तेराहा चौक तक चला।(Congres attack against inflation and unemployment)

Congres attack against inflation and unemployment
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!