नगर परिषद के सफाई मित्र के निधन पर कार्यालय में शोक सभा आयोजित। ( Condolence meeting organized in the office on the death of cleaning friend of the city council Mokama Online News)
बिहार।पटना।मोकामा। नगर परिषद मोकामा में स्थायी तौर पर कार्यरत सफाईकर्मी चंपा देवी के निधन पर कार्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित की गई। नगर परिषद मोकामा के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन कर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। (Condolence meeting organized in the office on the death of cleaning friend of the city council Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सफाई मित्र चंपा देवी लंबे अरसे से बीमार चल रही थी। (Mokama Online)
मौके पर प्रधान सहायक संजीव कुमार, लेखापाल पवन कुमार,सुधीर कुमार, मिथलेश कुमार, अभिमन्यु कुमार,राजेश कुमार आदि मौजूद थे।कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सफाई मित्र चंपा देवी लंबे अरसे से बीमार चल रही थी, उनके निधन की खबर से पूरा नगर परिषद परिवार दुखी है।उन्होंने कहा कि उनके परिजनों को पूर्ण सहयोग किया जाएगा।अनुकंपा आधारित नौकरी हेतु नियमनाकुल कार्रवाई की जा रही है। (Condolence meeting organized in the office on the death of cleaning friend of the city council Mokama Online News)
शोक संतप्त परिजनों के लिए इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। (Mokama Online)
प्रधान सहायक संजीव कुमार ने चंपा देवी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की । उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के लिए इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। (Condolence meeting organized in the office on the death of cleaning friend of the city council Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।