सीओ ने सरकारी गाड़ी में छलकाया शराब, वीडियो वायरल।(CO spilled liquor in the government car video)
बिहार।पटना।सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार शराबबंदी को लेकर सख्त रूप अपना रहें हैं।जिन अधिकारियों को शराबबंदी मुहिम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई वही अब इस कानून हो तोड़ते नज़र आ रहे हैं।ताज़ा मामला मुंगेर का है।मुंगेर जिला के टेटिया प्रखण्ड के अंचलाधिकारी सरकारी वाहन से शराब पीकर उतरते दिखाई दे रहे हैं।(CO spilled liquor in the government car video)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

CO साहब की शराब पीकर लडख़ड़ाते हुए वीडियो वायरल हो चुकी है।(Mokama Online)
CO साहब की शराब पीकर लडख़ड़ाते हुए वीडियो वायरल हो चुकी है।वायरल वीडियो में CO साहब शराब पिये हुए लग रहे हैं।उनकी सरकारी गाड़ी का चालक उन्हें गाड़ी से उठाकर उनके कमरे तक छोड़ता दिख रहा है।इस वीडियो में CO साहब अपनी पत्नी को अमर्यादित शब्द कहते सुने जा रहे हैं।अपनी पत्नी को पीटते और गंदी गंदी गालियाँ देते नज़र आ रहे हैं CO साहब।(CO spilled liquor in the government car video)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
वायरल वीडियो में CO साहब शराब का सेवन किये प्रतीत हो रहे हैं।उनकी गाड़ी और कमरे में भी शराब की बोतल देखी जा सकती है।(Mokama Online)
पूरा मामला मुंगेर के टेटिया बम्बर प्रखण्ड के CO का है। वायरल वीडियो में CO साहब शराब का सेवन किये प्रतीत हो रहे हैं।उनकी गाड़ी और कमरे में भी शराब की बोतल देखी जा सकती है।मीडिया ने जब CO विनोद कुमार गुप्ता से इस बारे में बात की तो उन्होंने इसे किसी की साजिश बताया।उन्होंने कहा कि कमरे और गाड़ी में शराब की बोतलें कँहा से आई मुझे कुछ पता नहीं।उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी को समझा रहे थे।(CO spilled liquor in the government car video)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-सीओ ने सरकारी गाड़ी में छलकाया शराब
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।