बुरे फंसे मोकामा के पूर्व सीओ रामप्रवेश राम।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा में लगभग 4 साल तक अपनी सेवा देने वाले सीओ रामप्रवेश राम का ट्रांसफर पिछले साल जुलाई में मोकामा से नौहट्टा हो गया था।अब इनपर एक महिला सरपंच को गाली गलौच करने का आरोप लगा है।मामला रोहतास के एक भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है।भूमि विवाद को लेकर सत्यापन करने पहुंचे CO रामप्रवेश राम और एक महिला सरपंच के बीच बहस हो गई।CO रामप्रवेश राम ने अपना आपा खो दिया और महिला सरपंच को गाली दे दिया।(CO Ramprvesh Ram Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

महिला सरपंच द्वारा गाली गलौच का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया है।(Mokama Online)
महिला सरपंच द्वारा गाली गलौच का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया।अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मामला नौहट्टा प्रखंड का है , उल्ली बनाही पंचायत की सरपंच पुष्पांजलि कुमारी के पुश्तैनी जमीन पर विवाद को लेकर है।CO रामप्रवेश राम जमीन का सत्यापन करने पहुंचे थे।पहले दोनों के बीच बहस हो गई बाद में मामला गाली गलोच तक पहुंच गया।(CO Ramprvesh Ram Mokama)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
अब मामला DM तक पहुंच चुका है उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं।(Mokama Online)
अब मामला DM तक पहुंच चुका है उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं।उन्होंने एक जांच टीम भी गठित कर दी है।इस जांच टीम में भूमि सुधार अपहर्ता डेहरी श्वेता मिश्रा और अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रिजवान फिरदौस शामिल हैं।इनके द्वारा कॉल डिटेल की जांच की जा रही है।DM ने बताया की जांच रिपोर्ट आने तक CO रामप्रवेश राम का वेतन रोक दिया गया है।अगर आरोप सत्य पाया जाएगा तो उन्हे निलंबित कर दिया जाएगा।(CO Ramprvesh Ram Mokama)

CO रामप्रवेश राम ने बताया की वह भूमि विवाद के सत्यापन में गए हुए थे।(Mokama Online)
CO रामप्रवेश राम ने बताया की वह भूमि विवाद के सत्यापन में गए हुए थे।सरपंच और उनके लोगों ने पहले गाली गलौच की । महिला सरपंच ने मेरा कॉलर पकड़ लिया। मैं भी अपसेट हो गया उसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता। उस जगह बहुत लोग जुटे हुए थे किसने गाली दी किसकी आवाज थी मुझे नहीं पता।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।