विधानसभा अध्यक्ष पर सदन में भड़के नीतीश।(Mokama Online)
बिहार।पटना।आज बिहार विधानसभा में अपने आपे से बाहर होते दिखाई दिए नीतीश कुमार।मामला लखीसराय से जुड़ा हुआ है।लखीसराय से विधायक और विधानसभा में अध्यक्ष विजय सिन्हा और थाना प्रभारी, डीएसपी के बीच विवाद हुआ था।सरस्वती पूजा के दौरान कोरोना गाईडलाइन के उलंघन के मामले लखीसराय विधायक के करीबी को गिरफ्तार कर लिया गया था।(CM NitishKumar VS VijaySinha)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को स्पष्ट कहा की एक ही मामले को रोज रोज उठाने का कोई मतलब नहीं।(Mokama Online)
आज इसी मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आक्रोशित दिखाई दिए।उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को स्पष्ट कहा की एक ही मामले को रोज रोज उठाने का कोई मतलब नहीं।हम उसपर विचार जरूर करेंगे। विशेषाधिकार समिति जो रिपोर्ट पेश करेगी हम उसपर विचार जरूर करेंगे हम देखेंगे कि कौन सा पक्ष सही है।सिस्टम संविधान से चलता है,किसी भी क्राइम की रिपोर्ट कोर्ट में जाती है न कि सदन में।जिसका जो अधिकार है उसे करने दीजिए।मामले को हमेशा तूल नहीं देना चाहिए।संविधान देख लीजिए क्या कहता है।हमारी सरकार न किसी को बचाती है न किसी को फंसाती है।(CM NitishKumar VS VijaySinha)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस द्वारा लखीसराय की इस घटना में केवल खानापूर्ति की जा रही है।(Mokama Online)
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस द्वारा लखीसराय की इस घटना में केवल खानापूर्ति की जा रही है।उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हमलोग सीखते आए हैं आगे भी सीखते रहेंगे।स्पीकर ने कहा की जब भी क्षेत्र में जाता हूं लोग मुझसे सवाल पूछते हैं थाना प्रभारी और डीएसपी से बात नहीं कर पा रहे हैं।उन्होंने सरकार से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने का आग्रह किया।(CM NitishKumar VS VijaySinha)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।