मुख्यमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की

मुख्यमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की।

(cm nitish vishvakrma puja)पटना, 17 सितम्बर 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर राज्य परिवहन मुख्यालय, पटना में स्थापित भगवान विवकर्मा की प्रतिमा, सचिवालय प्रांगण में स्थापित भगवान विवकर्मा की प्रतिमा और पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर में स्थापित भगवान विवकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने भगवान विवकर्मा से राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर समस्त राज्यवासियों एवं देावासियों को मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनायें दीं।

cm nitish vishvakrma puja
cm nitish vishvakrma puja

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

समस्त राज्यवासियों एवं देावासियों को मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनायें दीं।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री आोक चैधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, पुलिस महानिदेाक श्री एस0के0 सिंघल, अपर पुलिस महानिदेाक, मुख्यालय श्री जीतेन्द्र सिंह गंगवार, पुलिस महानिरीक्षक पटना क्षेत्र श्री संजय सिंह, जिलाधिकारी श्री चन्द्रोखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेन्द्र शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।(cm nitish vishvakrma puja)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।

स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!