स्वच्छ रखने वालों को रखेंगे स्वस्थ, नगर परिषद कार्यालय में लगाया गया मेडिकल कैंप।

स्वच्छ रखने वालों को रखेंगे स्वस्थ, नगर परिषद कार्यालय में लगाया गया मेडिकल कैंप।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।नगर परिषद मोकामा कार्यालय में अपने कर्मियों के साथ सफाई में लगे स्थानीय मजदूर और एनजीओ के मजदूरों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। माही पॉली क्लिनिक और उमरुब डेंटल क्लिनिक के डॉक्टर द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।(City council health camp)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

City council health camp
विज्ञापन

300 लोगों की निशुल्क चिकित्सा जांच की गई। (Mokama Online)

डॉ सौरभ कुमार जनरल फिजीशियन,क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट, डॉ शशांक कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा एवम् डॉ वरुण कुमार डेंटल केयर विशेषज्ञ इस स्वास्थ्य शिविर में मौजूद थे।नगर परिषद के कर्मचारी,सफाई कर्मी और वार्ड पार्षद भी इस स्वास्थ्य कैंप में मौजूद थे।लगभग 300 लोगों की निशुल्क चिकित्सा जांच की गई,जरूरत के हिसाब से लोगों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई।(City council health camp)

City council health camp
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

उचित खान पान और समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण से हम बेहतर जीवन जी सकते हैं।(Mokama Online)

इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ,सभापति कृष्बल्लभ सिंह सहित कई वार्ड पार्षद भी मौजूद थे।सामाजिक कार्यकर्ता चंदन जी कहते हैं कि स्वस्थ शरीर व्यक्ति को भगवान द्वारा दिया गया सबसे बड़ा वरदान हैं, लेकिन शरीर को स्वस्थ रखना व्यक्ति के अपने ही हाथ में होता है। लेकिन आज के दौर में लोगों का जीवन भाग-दौड़ भरा हो गया है। इस कारण से हम लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। उचित खान पान और समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण से हम बेहतर जीवन जी सकते हैं।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!