चौहरमल मेले में गुम हुई थी चिराग की अंगूठी, कैसे मिली वापस ?
चौहरमल मेले में गुम हुई थी चिराग की अंगूठी, कैसे मिली वापस ?(Chirag Paswan Get Back his Ring lost in Mela)
बिहार।पटना।आपने मेले में गुम होने की कई कहानियां सुनी होंगी।लोगों की बिछड़ने मिलने की कई कहानियां प्रचलित है।फिल्मों में तो कुम्भ के मेले में भाइयों के बिछड़ने और मिलने कई उदाहरण है।चिराग पासवान की अंगूठी बाबा चौहरमल के मेले में खो गई थी।उन्होंने खूब कोशिश की पर उन्हें अंगूठी नहीं मिली।अंगूठी खोने के बाद भी उन्हें उनकी अँगूठी वापस मिल गई।चिराग अँगूठी वापस पाने पर बहुत खुश हैं ।बड़ी रोचक है उनकी अँगूठी मिलने की कहानी।(Chirag Paswan Get Back his Ring lost in Mela)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मेले में चिराग पासवान की सोने की अँगूठी कंही गुम हो गई थी।(Mokama Online)
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्टीय अध्यक्ष चिराग पासवान 22 अप्रैल को पटना फुलवारीशरीफ में चौहरमल बाबा के मेले में गए थे।इस मेले में चिराग पासवान की सोने की अँगूठी कंही गुम हो गई थी।मेले से लौटने के बाद उन्हें यह अहसास हुआ कि उनकी अँगूठी गुम हो गई है।मेले में चिराग से मिलने के लिए कार्यकर्ता आतुर थे। चिराग हर कार्यकर्ता से हाथ मिला रहे थे।उसी क्रम में उनकी अँगूठी गुम हो गई थी।(Chirag Paswan Get Back his Ring lost in Mela)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

चिराग पासवान की अँगूठी ठेले पर सब्जी बेचने वाले संतोष पासवान के एक रिश्तेदार को मिली थी।(Mokama Online)
चिराग पासवान की अँगूठी ठेले पर सब्जी बेचने वाले संतोष पासवान के एक रिश्तेदार को मिली थी।रिश्तेदार ने संतोष पासवान को जैसे ही यह बात बताइ की चिराग पासवान की अँगूठी उनके पास है। संतोष पासवान को यह विश्वास नहीं हुआ।जब उन्होंने मेले के फोटो में चिराग के हाथ में यह अँगूठी देखी तो यकीन कर पाए कि यह अँगूठी चिराग पासवान की है।(Chirag Paswan Get Back his Ring lost in Mela)
संतोष, चिराग पासवान के घर पहुँचे और उन्हें यह अँगूठी वापस की।(Mokama Online)
संतोष पासवान ने चिराग पासवान को फोन किया और अँगूठी की बात बताई।संतोष, चिराग पासवान के घर पहुँचे और उन्हें यह अँगूठी वापस की।अँगूठी वापस कर चिराग खुश दिखे।चिराग संतोष पासवान की ईमानदारी से वेहद प्रभावित हुए।चिराग पासवान ने कहा कि मेले में इंसान गुम हो जाय तो नहीं मिलता है मुझे तो इतनी छोटी सी मेरी अँगूठी मिल गई। उन्होंने संतोष जी के प्रति आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा कि यह जनता का प्रेम ही तो है कि मेरी खोई अँगूठी मुझे मिल गई।(Chirag Paswan Get Back his Ring lost in Mela)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।